WhatsApp Telegram

Vmou BA 1st Semester Admission 2025-Apply Online,Last Date,Admission Fees

Vmou BA 1st year Admission 2025;– हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! यदि आपने 12 वी उन्तीर्ण की है और उच्चअध्ययन हेतु बीए फर्स्ट ईयर करने के लिए किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है यदि आप घर बैठे (प्राइवेट ) से ग्रेजुएशन डिग्री करने की सोच रहे है तो वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी एक हिंदी माध्यम के लिए अच्छा विकल्प है |कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर एडमिशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिशन फॉर्म की फॉर्म फीस,एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट, एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, एडमिशन स्टेटस, एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है |

Kota Open University BA ke Form Kab Bhare Jayenge

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर के जनवरी सेक्शन के एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन स्टार्ट हो गये है विएम्ओयु से जुडी सम्पूर्ण  जानकारी आपको इस वेबसाइट एवं इसके ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल एवं टेलीग्राम चैनल पर अपडेट कर दिया जाएगा इसलिए आप इस व्हाट्सएप चैनल एवं टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें|

University  Vardhaman Mahaveer Open University
VMOU BA 1st year Admission 2025 Start date 1 जनवरी  2025
VMOU BA 1st year Admission 2025 last date 25 मार्च 2025 
Official Website www.vmou.ac.in
Article Type Admission 
WhatsApp Now Join Now

VMOU BA 1st Semester Admission form last date 2025

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर जनवरी सेक्शन के एडमिशन फॉर्म 1 जनवरी से शुरू हों गए | एडमिशन फॉर्म की अंतिम दिनाक 25 मार्च 2025 है  | यदि एडमिशन डेट बढाई जाती है या अपडेट होती है तो उसकी सूचना whatsapp चैनेल एंव टेलीग्राम चैनेल में दे दी जाएगी |

VMOU BA Course Details

Kota Open University के अनुसार BA ग्रेजुएशन का कोर्स 3 वर्ष का होता है जो की बीए में कुल 6 सेमेस्टर होता हैं कला में स्नातक कार्यक्रम का कोड BAN है | vmou ग्रेजुएशन कोर्स में विभिन सब्जेक्ट होते है जिसमे आपको पांच सब्जेक्ट को पढ़ना होगा| जो की दो सब्जेक्ट सामान्य हिंदी , सामान्य इंग्लिश अनिवार्य सब्जेक्ट होता है |जो की सामान्य हिंदी पहला एंव द्वितीय सेमेस्टर में होंगे तथा सामान्य इंग्लिश तृतीय ,चतुर्थ सेमेस्टर में होंगे |बाकि वाले तीन सब्जेक्ट चॉइस करना होगा हिंदीसाहित्य ,अंग्रेजीसाहित्य ,राजस्थानी ,उर्दू ,सस्कृत ,इतिहास ,लोक प्रशासन ,अर्थशास्त्र,राजनीति विज्ञान,समाजशास्त्र ,भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान  ,मनोविज्ञान,पत्रकारिता एंव जनसंचार,शिक्षा ,गाँधी एंव शांति अध्ययन ,समाज कार्य इत्यादि इनमे से किसी तीन सब्जेक्ट को चुज करना होगा | फर्स्ट सेमेस्टर में चूज किये गए विषय अगले सभी सेमेस्टर में चेंज नहीं होंगे | उन्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा , प्रोजेक्ट ,प्रायोगिक परीक्षा सभी में मिनिमम 36 % लाने अनिवार्य है यदि किसी सब्जेक्ट में सप्लीमेंट आने पर उस सब्जेक्ट का डिफाल्टर फॉर्म भरकर वापस परीक्षा दे सकते है |परीक्षा में प्राप्त अंको से संतुष्ट नही होने पर पुनर्मुल्यांकन करवा सकते है |

Kota University BA 1st Semester Admission Eligibility

VMOU यूनिवर्सिटी से कला में स्नातक डिग्री करने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए |

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th परीक्षा उत्तीर्ण अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त खु.वि से बीएपी/बीसीपी बीएससीपी परीक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष ।

Kota Open University BA 1st Year Admission Fee

VMOU बीए फर्स्ट ईयर की कोर्स फीस 5800 रु है जो की यदि आप बुक नही लेते है तो बुक के पैसे नही लगते है वैकल्पिक विषय भूगोल ,मनोविज्ञान ,कंप्यूटर विज्ञान इनमे से कोई एक लेने पर फीस 7800 रु होगी |विभिन आरक्षित वर्गो के लिए छात्रवृति देय है

VMOU BA Admission Form Required Document

Kota Open University बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने के लिए उपर्युक्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  •  माइग्रेशन
  • DEB ID व ABC ID
  • 12वीं की मार्कशीट
  • 10th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • टीसी इत्यादि |

How To Apply VMOU BA Admission Form 2025

  • विएम्ओयु में एडमिशन ऑनलाइन होगा |यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए VMOU की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें या फिर नीचे दी गई लिंक Admission Form online Apply पर क्लिक करें
  • Admission Form online Apply पर क्लिक करके भी कर सकते है | या ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद student Corner में Admission पर क्लीक करे |फिर आप Admission Form 2025 में Fresh Admission आप्शन में Apply Now पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एडमिशन फॉर्म खुल जायेगा | एडमिशन लेने के लिए DEB id व ABC id होनी चाहिए |एडमिशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक फिल करके सबमिट कर दे |और फॉर्म प्रिंट ले लेवे |

VMOU BA 1st Semester Admission Form Important Link

Admission Form online Apply  Click Here 
Admission Form Official Notification Click Here 
VMOU Latest News Click Here 
Official Website www.vmou.ac.in

 

Ishwar Parihar

Hello, I Am Ishwar Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at Vmouportal.com Website. I have Experience in Content Creation in Various Field And I also manage some blogs.

Leave a Comment